Raghav Juyal ने साक्षी मलिक ने खींचे बाल, मारा थप्पड़
एक्टर राघव जुयाल और एक्ट्रेस साक्षी मलिक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साक्षी, राघव के बाल खींचती नजर आ रही हैं और राघव उन्हें थप्पड़ मारते हैं। क्लिप में काफी अफरा-तफरी भी दिख रही है।
वीडियो सामने आते ही लोगों के बीच बहस छिड़ गई कि क्या दोनों वाकई झगड़ रहे थे? कई यूजर्स ने इसे असली झगड़ा समझा।
साक्षी ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस क्लिप को लेकर जवाब दिया। साक्षी ने लिखा
दोस्तों ये वीडियो हाल ही की एक्टिंग प्रैक्टिस का हिस्सा है। इसमें किसी को चोट पहुंचाने या अपमान करने का कोई इरादा नहीं था। हम चार एक्टर एक परफॉर्मेंस पर काम कर रहे थे। उम्मीद है आप समझेंगे।
राघव जुयाल ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर क्लिप शेयर करते हुए क्लियर की वह लड़ाई नहीं कर रहे थे. बल्कि एक्टिंग प्रैक्टिक कर रहे थे. उन्होंने वीडियो के साथ लिया, “दोस्तों, यह हमारे ड्रामा की स्क्रिप्ट के लिए सीन प्रैक्टिस थी प्लीज इसे असली न समझें. बस अच्छा एक्टर बनने की प्रैक्टिस है.”
राघव जुयाल ने बेहतरीन डांसर हैं. इसके साथ ही वह एक अच्छे एक्टर भी हैं. पिछले साल आई एक्शन थ्रिलर ‘किल’ में खतरनाक विलेन के किरदार ने उन्हें बेहतरीन एक्टर साबित किया. क्रिटिक्स और ऑडियंस ने उनकी तारीफ की. राघव ने सलमान खान की ‘किसी का भाई किसी की जान’ में भी काम किया. उन्होंने बतौर एक्टर भी बॉलीवुड में खुद को स्थापित किया है.