बरेली OLX पर फ्लैट किराए पर देने का विज्ञापन डालना रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाली एक छात्रा को भारी पड़ गया।
बरेली। OLX पर फ्लैट किराए पर देने का विज्ञापन डालना रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाली एक छात्रा को भारी पड़ गया। खुद को सेना का अधिकारी बताकर जालसाजों ने युवती से 85 हजार रुपये से ज्यादा की रकम ठग ली।
आरोपी ने पहले खुद को भरोसेमंद दिखाने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड और CISF पहचान पत्र की फोटोकॉपी भेजी और फिर ‘रिवर्स पेमेंट’ का बहाना बनाकर तीन किश्तों में रकम ट्रांसफर करवा ली।
पीड़िता रीतिका, बिहार के पटना जिले के बैतौड़ा की रहने वाली है और बरेली के रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रही है। उसने OLX पर फ्लैट किराए पर देने का विज्ञापन डाला था।
कुछ ही देर में दीपक बजरंग नामक एक व्यक्ति ने संपर्क किया और खुद को आर्मी अफसर बताते हुए पूरी पहचान की फर्जी डिटेल भेज दी। इसके बाद योगेश कुमार जोशी नाम का एक और व्यक्ति, जिसने खुद को आर्मी अकाउंटेंट बताया, बातचीत में शामिल हो गया।
आरोपियों ने छात्रा को बताया कि सेना की तरफ से किराया और सिक्योरिटी मनी एक साथ भेजी जाएगी, लेकिन सिस्टम से पेमेंट रिलीज करवाने के लिए रिवर्स पेमेंट करना होगा। छात्रा झांसे में आ गई और गूगल पे से तीन किश्तों में 85,345 रुपये ट्रांसफर कर दिए।
रकम ट्रांसफर होते ही दोनों आरोपी गायब हो गए। खुद को ठगा महसूस कर छात्रा ने तुरंत साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत की और अब बारादरी थाने में भी FIR दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
सावधानी जरूरी: साइबर ठग OLX, क्विकर जैसी साइटों पर लगातार सक्रिय हैं। किसी भी लेन-देन से पहले पहचान की पुष्टि और ‘रिवर्स पेमेंट’ जैसे झांसे से बचना बेहद जरूरी है।
बरेली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट