IGI पर दिक्कतें, 22 इंडिगो फ्लाइटें कैंसिल
⚠️ दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियों का बुरा हाल! इंडिगो की 22 उड़ानें रद्द, घरेलू सेवाओं पर बड़ा असर
🚨 IGI अलर्ट: परिचालन संबंधी दिक्कतों के चलते फ्लाइट्स कैंसिल, DIAL ने यात्रियों से की ‘घर से निकलने से पहले स्टेटस चेक’ करने की अपील।
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI Airport) पर आज, शुक्रवार को भी यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है। परिचालन संबंधी (Operational) दिक्कतों के कारण विमानों के संचालन में बड़ी बाधा आई है, जिसके चलते सुबह से अभी तक इंडिगो (IndiGo) एयरलाइन की कुल 22 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।

✈️ घरेलू उड़ानों पर सबसे ज्यादा मार
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने एक एडवाइजरी जारी करते हुए बताया कि इन ऑपरेशनल दिक्कतों के कारण फ्लाइट्स में देरी हो रही है और वे कैंसिल की जा रही हैं।
DIAL एडवाइजरी: “हम यात्रियों को सलाह देते हैं कि वे एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले अपनी फ्लाइट का स्टेटस सीधे अपनी एयरलाइन से वेरिफाई कर लें।”
इन रद्दीकरण का सबसे अधिक असर घरेलू उड़ानों पर देखा जा रहा है।
🙏 DIAL ने जताया खेद, मांगी धैर्य की अपील
यात्रियों को हुई परेशानी पर खेद जताते हुए DIAL ने कहा कि उनकी समर्पित टीमें ग्राउंड पर सभी पार्टनर्स के साथ मिलकर इस रुकावट को कम करने और यात्रियों को जल्द से जल्द आरामदायक अनुभव देने के लिए मेहनत से काम कर रही हैं।
यात्रियों से धैर्य बनाए रखने की अपील की गई है। एयरपोर्ट पर मौजूद लोगों को अपनी यात्रा की अगली जानकारी के लिए एयरलाइन के संपर्क में रहने की सलाह दी गई है।

