प्रमुख सचिव गृह अविनाश अवस्थी ने प्रेस वार्ता करते हुए दिए कई सख्त निर्देश !
ACS अवनीश अवस्थी PC अपडेट प्रदेश के Ouarantine सूची मांगी गई, रात तक उपलब्ध होगी, ACS जो जहां है वही रोका जाए-
ACS नोडल अफसरों से सीएम ने विधिवत बाद की है ACS 18 CMS को सीएम योगी ने पत्र भेजा है निवेदन किया है कि यूपी वालों को सहयोग करें ACS नियम तोड़ने वालों से दो करोड़ से ज्यादा चालान शुल्क वसूला जा चुका है ACS 66 Dms को हजारों मैट्रिक टन गेहूं जारी किया गया है ACS सीएम के आदेश पर 1000 से ज्यादा कम्युनिटी किचन स्थापित हो गए हैं ACS केरल में गोरखपुर के मजदूरों को भोजन दिलाया जा रहा है ACS ट्रकों और कनेक्टर में छिपकर जाने वालों पर कार्रवाई होगी।
राघवेंद्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ