प्रयागराज: एयरफोर्स का विमान क्रैश
प्रयागराज: ट्रेनिंग विमान क्रैश, पायलट सुरक्षित
प्रयागराज: संगम नगरी में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। केपी कॉलेज मैदान के पीछे प्रशिक्षण के दौरान वायुसेना का एक दो सीटर विमान अनियंत्रित होकर जलकुंभी से भरे इलाके में गिर गया। राहत की बात यह रही कि विमान में सवार दोनों पायलट पूरी तरह सुरक्षित हैं।
📌 न्यूज़ हाइलाइट्स:
-
बड़ा हादसा टला: दो सीटर एयरफोर्स विमान ट्रेनिंग के दौरान हुआ क्रैश।
-
पायलट सुरक्षित: विमान में सवार दोनों पायलटों को सुरक्षित निकाला गया।
-
क्रैश साइट: केपी कॉलेज मैदान के पीछे जलकुंभी में गिरा विमान।
-
रेस्क्यू ऑपरेशन: सूचना मिलते ही पुलिस और एयरफोर्स की टीम मौके पर पहुंची।
ट्रेनिंग के दौरान अचानक आई तकनीकी खराबी
प्रयागराज में बुधवार सुबह नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान वायुसेना का एक निजी दो सीटर विमान अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विमान केपी कॉलेज मैदान के पिछले हिस्से में जहां घनी जलकुंभी उगी थी, वहां जाकर गिरा। विमान के गिरते ही इलाके में हड़कंप मच गया।
जांबाज पायलटों की सूझबूझ
गनीमत रही कि विमान किसी रिहायशी इलाके या आबादी पर नहीं गिरा। विमान में सवार दोनों पायलटों ने सूझबूझ का परिचय दिया, जिसके चलते उनकी जान बच गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए और तुरंत बचाव अभियान शुरू किया गया।
जांच के आदेश
हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। प्राथमिक तौर पर इसे तकनीकी खराबी माना जा रहा है। वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचकर विमान के मलबे की जांच कर रहे हैं। इस संबंध में एक उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं ताकि दुर्घटना के सटीक कारणों का पता लगाया जा सके।

