PRATAPGARHप्रतापगढ़ में समाजवादी पार्टी ने तेज की विधानसभा चुनाव की तैयारी*
जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव की अध्यक्षता में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) कार्यालय मीराभवन पर हुई आकस्मिक बैठक
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने प्रतापगढ़ में विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज कर दी है। 27 जुलाई को पार्टी के जिला कार्यालय पर आवश्यक बैठक हुई। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव और संचालन जिलामहासचिव अब्दुल कादिर जिलानी ने किया। बैठक में जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव ने विधानसभा चुनाव की तैयारी में सभी को जुटने को कहा। उन्होंने कहा – जनवरी 2022 में 18 वर्ष पूर्ण करने वाले युवक युवतियों का नाम मतदाता सूची में शामिल करवायें। बूथ प्रभारियों के माध्यम से छूटे अथवा त्रुटिपूर्ण नामों को दुरुस्त करवाने का कार्य करें। जिससे 2022 विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी को जीत दिलाकर अखिलेश यादव जी को पुन: मुख्यमंत्री बनाया जा सके। पूर्व मंत्री शिवाकांत ओझा ने कहा कि अखिलेश सरकार के विकास कार्यों से जनता को बताया जाए। पूर्व विधायक श्याद अली ने कहा कि अखिलेश यादव प्रदेश में विकास के लिए संकल्पित हैं
प्रतापगढ़ से आदर्श उपाध्याय की रिपोर्ट !