बिजली विभाग पर गिरी बिजली मंत्री की गाज, चीफ इंजीनियर समेत 5 अधिकारियों सस्पेंड , मोबाइल की बत्ती से हुआ उद्घाटन
मुरादाबाद : ऊर्जा मंत्री एके शर्मा का एक कार्यक्रम में सिर्फ 10 मिनट की बिजली गुल हो गयी , बिजली जाने से कार्यक्रम में हड़कंप मच गया। मंत्री एके शर्मा ने मंच से ही इस पर नाराजगी जताई। इस मामले ने बिजली विभाग की कार्यप्रणाली की पोल खोल दी। मामला रविवार रात का है, जब मंत्री शहर के कंपनी बाग में 5D मोशन थिएटर के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। जैसे ही उन्होंने रिबन काटने के लिए कैंची उठाई, अचानक लाइट चली गई और चारों ओर अंधेरा छा गया।
मंत्री का कार्यक्रम भले कुछ पल के लिए रुका हो, लेकिन इस घटना ने ऊर्जा विभाग के अधिकारियों की कुशलता और तैयारी पर सवाल खड़े कर दिए।
गुस्साए मंत्री ने मौके पर ही बिजली विभाग के पांच वरिष्ठ अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया और अधिकारियों को कड़ी चेतावनी भी दी कि भविष्य में ऐसी गलती दोहराई गई तो और भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पीवीवीएनएल की प्रबंध निदेशक ईशा दुहन ने इस घटना के बाद सख्त कार्रवाई करते हुए अधिकारियों को निलंबित किया है. मंत्री के कार्यक्रम में बिजली कटौती की इस घटना को गंभीरता से लिया गया है और विभागीय कार्रवाई की गई है.
सस्पेंड होने वाले अधिकारियों के नाम हैं:
मुख्य अभियंता अरविंद सिंघल, अधीक्षण अभियंता सुनील अग्रवाल, अधिशासी अभियंता प्रिंस गौतम, एसडीओ राणा प्रताप और जेई ललित कुमार।