जामिया में लाठीचार्ज के विरोध में पुलिस मुख्यालय का घेराव
#नईदिल्ली. नागरिकता कानून के विरोध में रविवार को#जामिया इलाके में किया जा रहा प्रदर्शन उग्र हो गया।
प्रदर्शनकारियों ने तीन बसों और कुछ गाड़ियों में आग लगा दी। इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े। उपद्रवियों को पकड़ने के लिए पुलिस जामिया विश्वविद्यालय में घुस गई और गेट बंद करा दिए। जिसके बाद कई छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लिया । छात्रों को छुड़ाने मांग और लाठीचार्ज के विरोध में छात्रों ने दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर पहुंचकर घेराव किया । छात्रों के विरोध के देखते हुए दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिए गए सभी छात्रों को रिहा कर दिया है।न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि पुलिस बाहरी उपद्रवियों को पकड़ने के लिए कैम्पस में घुसी थी।