लखनऊ घर से लापता हुई मानसिक बच्ची को पुलिस ने परिजनों से मिलाया।
लखनऊ घर से लापता हुई मानसिक बच्ची को पुलिस ने परिजनों से मिलाया।

परिजनों की तहरीर पर हरकत में आई पुलिस ने शुरू की छानबीन।
इंस्पेक्टर सआदतगंज महेश पाल के निर्देश पर कटरा विज़न बैग चौकी इंचार्ज कुलदीप सिंह ने 2 घंटे में बच्ची को सकुशल किया बरामद।
परिजनों ने एसआई कुलदीप के कार्य की सराहना।
थाना सहादतगंज क्षेत्र से बच्ची सकुशल हुई बरामद।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ
