चोरों से आजिज़ पुलिस ने माँगी गाँववासियों से मदद।ताबड़तोड़ चोरी की वारदातों से हड़कम्प
चोरों से आजिज़ पुलिस ने माँगी गाँववासियों से मदद।ताबड़तोड़ चोरी की वारदातों से हड़कम्प।एक ही रात में 5 घर लिए चोरों ने निशाने पर तोड़े ताले,जबकि गत रात्रि दो दुकानों में हज़ारों का माल हुआ था साफ,
पूर्व में हुई चोरी की घटनाओं का भी नहीं खुलासा।लगातार चोरी की घटनाओं से व्यापारी वर्ग में दहशत।पुलिस ने गाँववासियों की चार टीमें गठित कीं लगेगा पहरा।नगर से सटे पुलिस चौकी स्थित ग्राम रिछोला किफ़ायतुल्ला में रात्रि चोरों ने परिवार सहित बाहर रहकर मेहनत मज़दूरी करने गए लोगों के ताला लगे 5 घरों को निशाने पर लिया और ताले तोड़ कर इन खाली पड़े घरों को खंगाल डाला।सुबह होने पर मोहल्ला पड़ोस के लोगों द्वारा घटना की सूचना पर नगर चौकी इंचार्ज सक्तावत सिंह मय पुलिस फोर्स ताला टूटे पाँचों घरों पर मौका मुआयना करने पहुँचे।सूत्रोंनुसार ग्रामवासी इन्तिज़ार व जमालुद्दीन कनाकोर वाले, सलीम शाह आदि तीनों परिवार सहित बाहर ईंट भट्ठा पर मज़दूरी करते हैं जबकि शरफुद्दीन दिल्ली में कबाड़े का और बच्चे ज़री का काम करते हैं पाँचवें व्यक्ति मुन्ने भी परिवार सहित जयपुर में रहकर मेहनत मजदूरी करते हैं यह पांचों परिवार घरों में ताले लगा कर चले गए हैं रात्रि इन्हीं 5 घरों को चोरों ने निशाने पर ले लिया और ताले तोड़ कर इत्मिनान के साथ घरों को खंगाल डाला परन्तु खाने पीने के बर्तनों का अलावा रुपये ज़ेवर कुछ था ही नहीं जो ले जाते।सुबह 5 मकानों के ताले टूटे देख गाँववासियों के होश उड़ गए जिनकी सूचना पर नगर चौकी इंचार्ज ने मौके पर पहुंच कर मुआयना किया। इसके अलावा गत रात्रि नगर के मुख्य मार्ग स्थित दो किराना दुकानों से सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर उखाड़ कर लाखों का माल साफ कर चुके हैं व गत सप्ताह एक भाजपा नेता के पुत्र की सोने चांदी के दुकान काटने सहित चौकी के ही निकट इलैक्ट्रिशियन की दुकान से भी हज़ारों का माल चोरी हो चुका है।कोतवाली स्थित नगर व नगर से सटे पुलिस चौकी स्थित गाँव रिछोला किफ़ायतुल्ला में एक एक रात में कई कई ताबड़तोड़ हो रही चोरी की घटनाओं से यहाँ का व्यापारी वर्ग सहित निवासी काफी भयभीत हैं।बतादें कि गत रात्रि दो किराना दुकानों में चोरी की घटनाएँ होने पर कोतवाल धनंजय सिंह ने नगर इंचार्ज सक्तावत सिंह व पुलिस टीम को अतिशीघ्र घटनाओं के खुलासे के साथ ही रात्रि पुलिस गश्त बढ़ाने के आदेश दिए थे।लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से आजिज़ आ चुकी पुलिस ने गुरुवार को गाँव के लोगों संग बैठक कर चोरों से निपटने को मदद माँगी और गाँव के लोगों की चार टीमें गठित कीं जिनमें पुलिस के लोग शामिल कर पहरा लगाया जाएगा।बैठक में नगर चौकी इंचार्ज सक्तावत सिंह , ग्रामप्रधान सलीम अंसारी, मो०निज़ाम, शफीक अंसारी,नन्हें मौलवी, जलील अहमद अंसारी, पूर्व प्रधान हाजी अबरार सहित दर्जनों ग्रामवासी उपस्थित रहे।
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !