प्रधानमंत्री ने श्री वी.के. मल्होत्रा के निवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज दिवंगत श्री वी.के. मल्होत्रा के आवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति भी अपनी संवेदना व्यक्त की।
श्री वी.के. मल्होत्रा के योगदान को याद करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि दिल्ली के विकास के लिए उनके प्रयासों को हमेशा याद रखा जाएगा।
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा:
“दिवंगत श्री वी.के. मल्होत्रा जी के निवास पर गया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके परिवार के प्रति भी संवेदना व्यक्त की। दिल्ली के विकास और हमारी पार्टी के सुशासन के एजेंडे को आगे बढ़ाने में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।”
ब्यूरो चीफ, रिजुल अग्रवाल