प्रधानमंत्री ने महात्मा अय्यंकाली को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने महात्मा अय्यंकाली की जयंती पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण के चिरस्थायी प्रतीक के रूप में स्मरण किया।
श्री मोदी ने शिक्षा और समानता के प्रति महात्मा अय्यंकाली की अटूट प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए कहा कि उनकी विरासत समावेशी विकास की दिशा में राष्ट्र के बढ़ते कदम को प्रेरित करती रहेगी।
सोशल मीडिया साइट X पर अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा:
“महात्मा अय्यंकाली को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। उन्हें सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण के प्रतीक के रूप में याद किया जाता है। वे ज्ञान और शिक्षा के प्रति भी अत्यंत समर्पित थे। उनके प्रयास आने वाली पीढ़ियों को न्यायसंगत और समतामूलक समाज के लिए प्रेरित करते रहेंगे।”
ब्यूरो चीफ, रिजुल अग्रवाल