राहुल गाँधी के आरोपों का PM मोदी ने दिया मुँह तोड़ जवाब

BJP-rally@

राहुल गांधी लगातार बीजेपी पर लगातार निशाना साध रहे है। गुजरात में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए ‘गब्बर सिंह’ की मदद ली। राहुल ने गुजरात में कांग्रेस की आंधी का दावा करते हुए कहा कि उनकी पार्टी चुनाव जीतने जा रही है और उसे कोई रोक नहीं सकता है। गुजरात के छोटा उदयपुर में राहुल ने यह भी कहा कि हम कह चुके हैं, ‘हमें एक जीएसटी चाहिए, ‘गब्बर सिंह टैक्स’ नहीं।’ उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम मोदी ने अपने 5-10 मित्रों को 55 हजार करोड़ रुपये दे दिए हैं। लोगों को भावनात्मक रूप से जोड़ने की कोशिश करते हुए राहुल बोले, ‘गुजरात में एक मां को अपने बेटे को इंजिनियर बनाने के लिए भी रिश्वत देनी पड़ती है।’ राहुल ने कहा कि मोदी ने मणिशंकर अय्यर को मुद्दा बनाया, लेकिन भ्रष्टाचार को मुद्दा नहीं बनाया.राहुल गांधी का बीजेपी पर बड़ा हमला, पाटन में एक चुनावी रैली में कहा- बीजेपी ने उद्योगपतियों को सस्ते में जमीन दी. नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी के हमलों का मुँह तोड़ जबाव दिए। कहा राहुल गाँधी को सवाल करने का हक़ नहीं ,प्रधानमंत्री ने कहा कि गैस कनेक्शन, टॉइलट, आधुनिक बस टर्मिनल जैसी सुविधाओं का इस्तेमाल जनता करती है ना कि अंबानी, अडानी, टाटा या बिड़ला। मोदी जी ने विकास के मुद्दे पर राहुल गांधी को उनके ही जाल में घेरते हुए कहा, ‘यह चुनाव स्पष्ट तौर पर बीजेपी के विकास के अजेंडे और कांग्रेस की विध्वंसक राजनीति के बीच में है। कांग्रेस को अब झूठ बोलने का काम बंद कर विकास के मुद्दे पर ध्यान देना चाहिए। मेरी सरकार गरीबों को समर्पित है। मैं इस देश और यहां के लोगों के साथ कभी कुछ गलत नहीं होने दूंगा। मैं गरीबों और मध्यमवर्गीय लोगों के अधिकारों की रक्षा करूंगा।’