भगत सिंह पार्क में लगाये फलदार पौधे
बरेली। संकल्प सामाजिक एवं साहित्यिक संस्था द्वारा आज माडल टाउन स्थित शहीद भगत सिंह पार्क में पौधारोपण किया गया । संस्था के पदाधिकारियों द्वारा आम, अमरूद, जामुन, कटहल, नीम, बरगद आदि के फलदार पौधे लगाए गए और उनके संरक्षण का संकल्प लिया गया । इससे पूर्व सभी ने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया ।
इस कार्यक्रम में संंस्था अध्यक्ष सुरेश बाबू मिश्रा, एस. केे .अरोरा, विनोद कुमार गुप्ता, गुरविन्दर सिंह, पूर्व क्षेत्रीय पार्षद तिलकराज डुसेजा समाजसेवी गुरूविन्दर सिंह लाम्बा सुभाष कथूरिया योग प्रशिक्षक आशा अरोरा, प्रतिमा विरमानी, श्वेता शर्मा, डा. रवि प्रकाश शर्मा, ओम प्रकाश अरोरा, वीरेन्द्र अरोरा, प्रवीन शर्मा, महेन्द्र पाल राही, गौरव पाठक, सरदार राजू, विनोद भाटिया आदि संस्था पदाधिकारियों के साथ में क्षेत्र के नागरिकगण ने भाग लिया ।
पौधारोपण के उपरान्त एक गोष्ठी को संबोधित करते हुए संस्था अध्यक्ष सुरेश बाबू मिश्रा ने कहा कि वृक्ष धरा के आभूषण होते हैं । पर्यावरण संरक्षण में वह महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है इसलिए वृक्षों को पर्यावरण का सजग प्रहरी कहा जाता है ।उन्होंने सभी से अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की । महामंत्री विनोद कुमार गुप्ता ने मानव जीवन में वृक्षों के महत्व पर प्रकाश डाला । गोष्ठी का सफल संचालन बरिष्ठ उपाध्यक्ष एस. के. अरोरा ने किया । मंत्री सरदार गुरूविन्दर सिंह ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया ।
बरेली से निर्भय सक्सेना की रिपोर्ट !