पाकिस्तान के दक्षिण पश्चिमी शहर क्वेटा मे बम विस्फोट
पाकिस्तान के दक्षिण पश्चिमी शहर क्वेटा में शनिवार को एक बम विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई. विस्फोट में 13 अन्य घायल भी हुए. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, विस्फोट शहर के एक बस स्टेशन के समीप हुआ. घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं
विस्फोट सुबह करीब नौ बजे बलूचिस्तान प्रांत के गुलिस्तान रोड पर स्थित पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) एहसान महबूब के कार्यालय पास हुआ, जहां कई महत्वपूर्ण सरकारी कार्यालय हैं। ‘द नेशन’ ने पुलिस बयान के हवाले से बताया, ‘एक आत्मघाती हमलावर आईजीपी कार्यालय की ओर विस्फोटकों से भरा कार लेकर बढ़ रहा था और जब उसे जांच चौकी पर रोका गया, तो विस्फोट हो गया।’
अभी कुछ दिन पहले पाकिस्तान के रावलपिंडी शहर में शिया मुसलमानों के एक जुलूस के दौरान हुए शक्तिशाली बम विस्फोट में 20 लोग मारे गए। यह जानकारी पुलिस ने गुरुवार को दी। रावलपिंडी के उपायुक्त साकिब जाफर ने बताया कि बम विस्फोट बुधवार रात करीब 11.40 बजे हुआ, जब जुलूस में शामिल एक आत्मघाती हमलावर ने धमाका कर दिया।
जुलूस में 1,500 से अधिक लोग शामिल थे। लगभग 50 अन्य लोग भी घायल हुए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार पुलिस ने बताया कि हमले में पांच किलोग्राम विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था। घटनास्थल से सात ग्रेनेड भी मिले हैं।घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने बताया कि घायलों में कुछ की हालत गंभीर है, जिसके चलते मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।