Operation Sindoor: डोनाल्ड ट्रंप ने फिर ठोका जंग रुकवाने का दावा : भारत-पाक जंग में 5 विमान गिराए गए
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को रोका जा सका था. ट्रंप ने कहा कि भारत की ओर से पहलगाम हमले के जवाब में चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद दोनों देशों के बीच हालात बेहद गंभीर हो गए थे, लेकिन हमारे दखल से टकराव टल गया.
भारत और पाकिस्तान को लेकर उन्होंने कहा कि ‘हालात लगातार बिगड़ते जा रहे थे, और हमने इसे ट्रेड के जरिए सुलझाया. हमने कहा- अगर तुम लोग हथियारों (और शायद परमाणु हथियारों) का इस्तेमाल करते रहोगे, तो हम कोई व्यापार समझौता नहीं करेंगे.’
10 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम होने के कुछ दिन बाद, एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा था कि भारत ने कई ‘हाई-टेक’ पाकिस्तानी लड़ाकू विमान मार गिराए, हालांकि उन्होंने संख्या स्पष्ट नहीं की थी. वहीं पाकिस्तान ने भारत के दावे को खारिज करते हुए कहा था कि पाकिस्तान एयर फोर्स (PAF) का सिर्फ एक विमान थोड़ा क्षतिग्रस्त हुआ है. इसके उलट पाकिस्तान का दावा है कि उसने भारत के छह लड़ाकू विमानों को मार गिराया, जिनमें राफेल भी शामिल हैं.
ऑपरेशन सिंदूर 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में 7 मई 2025 को भारत द्वारा किया गया एक सैन्य अभियान था। इस हमले में तीर्थयात्रियों सहित 26 निर्दोष लोगों की दुखद मौत हो गई थी।
इस अभियान का नेतृत्व विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी जैसे वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों ने किया। इस अभियान में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर (पीओजेके) में जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिज्बुल मुजाहिदीन जैसे आतंकवादी संगठनों से जुड़े नौ आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया गया। इसका उद्देश्य भविष्य में होने वाले हमलों को रोकने के लिए इन आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करना था।
भारतीय वायु सेना ने नागरिकों को कम से कम नुकसान पहुँचाते हुए सटीक हमले करने के लिए स्कैल्प क्रूज़ मिसाइलों, हैमर प्रिसिज़न-गाइडेड बमों और लोइटरिंग म्यूनिशन जैसे उन्नत हथियारों का इस्तेमाल किया। पहलगाम हमले के पीड़ितों की विधवाओं को श्रद्धांजलि स्वरूप इस ऑपरेशन का नाम सिंदूर रखा गया।