खुला खेल फर्रुखाबादी, ‘रेखा’ की राजधानी में भारत गैस के कर्मचारी सिलेंडर से गैस की चोरी करते हुए निगम पार्षद धीरेन्द्र कुमार (बंटी गौतम) ने पकड़ा
कल्याणपुरी, दिल्ली 14 ब्लाक : दिल्ली में जबसे रेखा गुप्ता मुख्यमंत्री बनी है तबसे जमीनी हकीकत सबके सामने आती जा रही है , लेकिन बीजेपी का ढोल पीटना बंद नहीं हो रह है , की हमने ये किया है ये किया है .आए दिन टीवी डिबेट में मीडिया के साथ बातचीत में रेखा गुप्ता को ये कहते सुना जा सकता है की , दिल्ली में उत्तरप्रदेश की तरह राम राज्य आ चूका है ,लेकिन जमीनी हकीकत कोई मीडिया कोई टीवी पत्रकार नहीं दिखा रह है .
आज का ही ताज़ा खबर ये है की , दिल्ली के कल्याणपुरी में भारत गैस के कर्मचारी गैस की चोरी कर ही रहे थे की ‘निगम पार्षद – कल्याण पुरी वार्ड -195 से धीरेन्द्र कुमार (बंटी गौतम) ने रांगे हाथो इन कर्मचारियो को पकड़ लिया , गैस चोरी की ये पहली घटना नहीं है इससे पहले भी इस इलाके में आए दिन ऐसे चोरी होती ही रहती है .बताते चले की बगल में ही कल्याणपुरी थाना भी है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होती, आम जनता को ये सिलेंडर दिया जाता है ,अगर कोई आवाज़ उठा दे तो फिर तो भगवन ही मालिक है .
धीरेन्द्र कुमार (बंटी गौतम) आए दिन इलाके की जमीनी हकीकत से सरकार को रूबरू करवाते ही रहते है .लेकिन सवाल ये है की क्या रेखा गुप्ता इसपर कोई एक्शन लेंगी या फिर ये भी ठंडे बसते में डाल दिया जायेगा .
धीरेन्द्र कुमार (बंटी गौतम) विडियो में पूछ रहें हैं :
इसमें खाली है। सारे खाली है और चल क्या रहे हो तुम? ये भरा हुआ बगैर सील का और दिखाओ।
तुम्हें मैंने वहां से भगाया था कि यह काला कारोबार यहां मत करो तुम, फिर तुम यहां जल्दी से तुम लोग आगे तेरह ब्लॉक के छोड़ देती हूं। बोलो तो जरा।
धंधा ये बताओ ये धूल का काम तुम सड़क पर क्यों कर रहे हो? हैं? कितने लोगों की जान को खतरा कर रहे हो तुम?
कौन जिम्मेदार है इसका कल को कुछ ब्लास्ट हो गया तो? यहां बीडी भी पीते हो तुम?
तुम्हें जब मैंने 14 ब्लॉक से भगाया था वहां से, अब तुम यहां पे आकर करने लगे हो। लगातार इनकी कंप्लेंट आ रही है।
कौन सी कंपनी के हैं? भारत गैस, भारत गैस। देखो भाई भारत गैस.
14 ब्लॉक कल्याणपुरी में खुले में गैस को रिफल कर रहे हैं। यहां से वहां को कम करने की कोशिश, ज्यादा करने की कोशिश बगैर सील के भरे हुए सिलेंडर है ये। इनको मैंने 14 ब्लॉक पीछे दीवार स्कूल की दीवार से भगाया।
स्कूल की दीवार के साथ ही रिफिल कर रहे थे। आज ये यहां पर कर रहे हैं। कई बार कंप्लेंट मिल चुकी है। लोग नहीं मानते हैं। वीडियो देख लो भारत गैस, सारे सिलेंडर ज्यादातर भरे हुए हैं और सबकी सील टूटी पड़ी है।
दिल्ली पुलिस का संज्ञान ले। कितने लोगों की जान माल का खतरा यहां पर हो सकता है? इ भाई तुम लोगों को फर्क पड़ता है। तुम 14 ब्लॉक में रहते हो।
सारे के सारे ध्यान रख लेना। एक भी अगर फटा तो 14 ब्लॉक गायब हो जाएगा। ये देखो पूरा है, पूरा का पूरा, पूरे सिलेंडर देखो ये देखो। गाड़ी नंबर इनका पूरी गाड़ी भरी पड़ी है।
अब बताओ ये रिफलिंग का काम एजेंसी में होना चाहिए या ये सड़क पर होना चाहिए रिफलिंग का काम? ये सिलेंडर भरा हुआ है, ये सिलेंडर भरे हुए हैं, ये भरे हुए हैं, खाली है.
Video :
दीपक कुमार त्रिपाठी
पत्रकार