सेकंड हॉट स्कूल में ऑनलाइन पढ़ाई, बच्चों को नहीं पढ़ा रहे इसको लेकर परिजनों ने DM को सौंपा ज्ञापन
बरेली ( अमरजीत सिंह )- आर ० टीई के अन्तर्गत चयनित छात्रों के साथ सेकेट हार्ट स्कूल द्वारा घोर पक्षपात कर संवैधानिक अधिकारों का हनन करने पर कार्यवाही करने के संबंध में
महोदय निवेदन है कि प्रार्थीगण ग्राम करमपुर चौधरी थाना इज्जतनगर बरेली तह 0 व जनपद बरेली के रहने वाले हैं और उनके बच्चे शिक्षा का अधिकार अधिनियम की धारा 12 ( 1 ) ( सी ) के अन्तर्गत सेकेट हार्ट पब्लिक स्कूल करमपुर चौधरी बरेली में पढ़ रहे है । गत वर्षों में सेकेट हार्ट स्कूल में हमारे बच्चों के साथ निम्न तरीके पक्षपात पूर्ण व्यवहार किया जा रहा है : 1. गत वर्ष में हमारे बच्चों को आनलाइन नहीं पढाया गया जबकि अन्य बच्चे जो कि पेमेन्ट देते हैं उनको आन लाइन पढाया गया उन्हें आन लाइन काम भी दिया गया सम्पर्क करने पर हमसे झूठा कहा गया कि हम आनलाइन नहीं पढ़ा रहे हैं । 2. हमारे बच्चों की पीटीएम नहीं करायी गयी जबकि अन्य बच्चों की पीटीम करायी गयी । इस वर्ष हमारे बच्चों को रिपोर्ट कार्ड की पीटीएम सबसे अलग तारीख 29.32022 को करायी गयी और केवल सादा कागज पर रिपोर्ट कार्ड दिये गये । जबकि अन्य बच्चों की मीटिंग दिनांक 30.03.2022 को हुवी और उनको रिपोट कर फोल्डर में दिये गये । 4 . हमारे बच्चों को स्कूल में खेल गतिविधियों में शामिल नहीं किया जाता उन्हें कक्षा में बैठा दिया जाता है जबकि अन्य बच्चों को बाहर ले जाकर खेल व अन्य एक्टीविटी करवाते हैं । 5 . हमारी बच्चों की कापिया सही से नहीं जांची जाती हैं । 6. इस वर्ष आरटी 0 ई ० के बच्चों को अलग सेक्शन में बैठाया गया जबकि अन्य बच्चों के लिये अलग कक्षाओं में पढ़ाया गया हमारे बच्चों की कक्षाओं पर ध्यान नहीं दिया गया है । 7 . हमारे बच्चों की कापी सही से चक नहीं की जाती है । 8 प्रधाना चार्य जी से आर ० टी ० ई ० से संबंधित शिकायत करने पर प्रधानाचार्य आण्टीई ० का नाम सुनते ही मिलने से इन्कार कर देती है और बाबूओं के पास भेज देती हैं उनका कहना है कि मुझे आपके बच्चों से कोई पैसा नहीं मिलता मैं आपकी बात नहीं सुनुंगी निदेशक महोदय बोले के हम आपके बच्चों पर ध्यान नहीं दे सकते क्योंकि हमें कोई पैसा नहीं मिल रहा है । 9. कई बार शिकायत करने पर भी स्कूल प्रधानाचार्य व प्रबन्धन पर किसी प्रकार का कोई प्रभाव नहीं पड़ा है स्कूल टीचर्स व प्रिन्सिपल का कहना है पैसे जमा करो तभी हम अच्छा व्यवहार करेंगे । श्रीमान जी स्कूल के पक्षपात पूर्ण व्यवहार से बच्चों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है और संवैधानिक अधिकारों का हनन हो रहा है निवेदन है विद्यालय पर कठोर कार्यवाही करने की कृपा करें । साथ ही यह निवेदन है कि गत कई वर्षों से बच्चों को ना मिल पा रही अनुदान राशि रूपये 5000 प्रति वर्ष देने की कृपा करें । दिनांक : – 31.03.2022 प्रार्थीगण / अभिभावक गण नीमा रजवार- 8384894854 8650561067 गगता देवी शशी रानी म कीर्ति शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत सेकेट हार्ट स्कूल करमुपर चौधरी , विकास खंड भोजीपुरा बरेली ।