लखनऊ नदी नहाने गए चार दोस्तों में एक की मौत लखनऊ !
थाना बक्शी का तालाब अंतर्गत कठवारा गाँव के निकट चार दोस्त गोमती नदी में नहाने के लिए गए थे !
जहाँ गहरे पानी में जा के पर रवि नामक युवक की डूबने से मौत हो गयी मृतक मदारीपुर गाँव का बताया जा रहा है ! मृतक के घर सूचना पहुचते ही कोहराम मच गया सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को नदी से बाहर निकल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ