श्री राम जन्म भूमि पूजन शिलान्यास के शुभ अवसर पर विधायक 308 विधानसभा कप्तानगंज ने कराया सुंदरकांड लोगों में बांटे लड्डू
श्री राम जन्म भूमि पूजन शिलान्यास के शुभ अवसर पर विधायक 308 विधानसभा कप्तानगंज ने कराया सुंदरकांड लोगों में बांटे लड्डू

कप्तानगंजआज05/08/2020 को जहां देश के यशस्वी प्रधानमंत्री अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि का शिलान्यास कर रहे थे वही विधायक श्री चंद्र प्रकाश शुक्ल 308 विधानसभा कप्तानगंज में बड़ी धूमधाम से अपने कसबे को व आस-पास को सजाते हुए सुंदरकांड का पाठ करवा रहे थे मिली जानकारी के अनुसार विधायक श्री चंद प्रकाश शुक्ल जी के नेतृत्व में कप्तानगंज को बहुत ही बेहतरीन ढंग से सजाया गया चारों तरफ दीए की रोशनी में कप्तानगंज जगमगा उठा मंदिर कस्बा पूरी तरह चमक रहे थे वही माननीय विधायक जी ने लोगों में लड्डू बांटे और बताया कि आज हम सबके लिए बड़े गौरव का विषय है की हमारे प्रभु श्री राम के मंदिर का भूमि पूजन शिलान्यास हो रहा इस शुभ अवसर पर क्षेत्र के तमाम संभ्रांत व गणमान्य मौजूद रहे श्री विधायक ने कहा आने वाले दिनों में मंदिर भव्य रूप में बनकर तैयार होगा विधायक ने बताया कि इस मंदिर के लिए 500 सालों से 1लंबी लड़ाई चली आ रही है जोकि अब जाकर सारी अटकलें समाप्त हुई
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ