नववर्ष के शुभ अवसर पर क्योंलड़िया एसएसटी इंटर कॉलेज में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया
आज दिनाँक 01/01/2021 को नववर्ष के शुभ अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र – छात्राओं ने भाग लिया।
रंगोली के निर्णायक मंडल मे राजकीय उच्चत्तर माo विद्यालय क्योलड़िया शिक्षक श्रीमती शुचिता सिंह, आरती कुमारी, जूली सिंह, अटेन इण्टर कॉलेज बरखन के प्रधानाचार्य ओमेन्द्र पाल अध्यक्ष सतीश मिश्रा । इस मौके पर स्थान पाने वाले प्रथम स्थान कक्षा 12 की ज्योति, संगीता, सुधा गंगवार, अर्चना। दिृतीय कक्षा 09 की – ज्योति, पायल, आंशिका, प्रियांशी, रितु, तृतीय कक्षा 12 की -पल्लवी, स्वाति, खुशबु, रितु छात्रों को पुरस्कृत किया गया। विद्यालय के प्रबंधक सुरेंद्र वीर गंगवार ने हीरालाल गंगवार पत्रकार, सुमित कुमार पत्रकार, शाहिद अली पत्रकार, को भी सम्मानित किया इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक सुरेन्द्र वीर गंगवार, प्रधानाचार्य देवेन्द्र गंगवार व समस्त स्टाफ उपस्थित रहा है
ब्यूरो रिपोर्ट ऑल राइट्स न्यूज़ !