आज दिनांक-14.04.2021 को पुलिस कार्यालय जनपद-सुलतानपुर में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद-सुलतानपुर द्वारा संविधान निर्माता *“डा0 भीम राव अम्बेडकर जयंती”* के अवसर पर संविधान की प्रस्तवाना को पढ़ कर समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को देश की अखण्डता व एकता के प्रति शपथ दिलाई गयी ।
महोदय द्वारा अवगत कराया गया कि इस दिन को *’समानता दिवस’* और *’ज्ञान दिवस’* के रूप में भी मनाया जाता है, क्योंकि जीवन भर समानता के लिए संघर्ष करने वाले बाबा साहेब अम्बेडकर को समानता और ज्ञान के प्रतीक माना जाता है । बाबा साहेब अम्बेडकर विश्व भर में उनके मानवाधिकार आंदोलन, संविधान निर्माता और उनकी प्रकांड विद्वता के लिए जाने जाते हैं और यह दिवस उनके प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए मनाया जाता है।