एन एस सी के छात्राओं ने बरेली कॉलेज में दिया ज्ञापन !
एन एस सी के छात्राओं ने बरेली कॉलेज में दिया ज्ञापन ! बरेली कॉलेज में आज प्रार्थिनी सीमा गंगवार पुत्री श्री झम्मन लाल निवासी निवासी भौंता थाना शीशगढ़ की निवासी है !
प्रार्थिनी राजेंद्र प्रसाद पीजी कॉलेज में b.a. द्वितीय वर्ष की छात्रा है छात्र छात्रा ने एनसीसी के फार्म भरे थे प्रार्थनी उसके साथ छात्र-छात्राएं बहुत गरीब परिवार से हैं कॉलेज के अध्यापक व एनसीसी के इंचार्ज एस के सिंह ने प्रत्येक छात्र छात्राओं से अलग-अलग रुपए मांगे और कहा कि यह बात गोपनीय रखना और कहा कि पैसे की बात किसी को बताई तो हम परीक्षा में फेल करा देंगे प्रार्थिनी व छात्र छात्राओं ने जब रुपए नहीं दिए तो एनसीसी में फिजिकल प्रथम ग्रुप में पास करने के बाद भी चयन नहीं किया प्रार्थनीय उक्त मामले की शिकायत उप जिला अधिकारी मीरगंज से की तो उन्होंने प्राचार्य से आख्या मांगी प्राचार्य ने स्टाफ द्वारा जांच कराकर दीपक जांच नहीं कि कुछ ऐसे भी छात्र छात्रा जो कि पैर से विकलांग और लंबाई कम फिजिकल अनफिट हैं उनका चयन कर दिया गया जैसे लगता श्याम भवी वर्मा अखलाक आलम रविंद्र सिंह आदि