दिल्ली में कार, बाइक वालो के लिए नई मुसीबत ! इन लोगो का नहीं बनेगा Pollution Certificate
देश भर में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) लगवाना अब और जरुरी हो गया है , नहीं तो ये आपको मुसीबत में डाल सकता है दिल्ली , उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगवाने वालों के चालान काटे जा रहे हैं। यह एक तरह की नंबर प्लेट है, जिसे आपकी सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तैयार किया है। अगर आपने अभी तक हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगवाई है तो लगवा दीजिए वरना आपका वाहन जब्त भी हो सकता है।
- इसे ऐसे समझिए अगर कभी कहीं कोई वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाए तो वाहन पर लगी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट से वाहन के मालिक समेत तमाम जरूरी जानकारी मिल जाती है। इससे वाहन सवार के परिजनों तक जानकारी पहुंचाई जा सकती है।
- अगर यह प्लेट एक बार टूट जाए तो फिर इसे जोड़ा नहीं जा सकता है। कोई भी इस प्लेट को कॉपी कर के नकली प्लेट नहीं बना सकता है। प्लेट के चोरी होने या दूसरे वाहन में दुरुपयोग होने की आशंका बहुत कम हो जाती है, जोकि आपके वाहन की सुरक्षा के लिए जरूरी है।
- कैसे लगवाएं हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट?
- हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को लगवाने के लिए सरकार द्वारा अधिकृत पंजीकरण पोर्टल Bookmyhsrp.com पर जाएं।
- हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट विद कलर स्टीकर पर क्लिक करें।
- बुकिंग डिटेल- वाहन नंबर, चेसिस नंबर, इंजन नंबर, पता, संपर्क सूत्र आदि भरें।
- अगर व्हीकल पर्सनल यूज के लिए है तो वाहन श्रेणी विकल्प के तहत ‘non-transport’ पर क्लिक करें।
- इस फॉर्म को सबमिट करें। इसके बाद आपके रजिस्टर नंबर पर एक यूजरनेम और पासवर्ड आएगा।
- यूजरनेम और पासवर्ड से लॉगिन कर पेयमेंट करे, जिसकी आपको रसीद भी मिल जाएगी।
- इसके तीन से चार दिन बाद आपकी HSRP बन जाती है।
- जब आपके वाहन का HSRP तैयार हो जाएगा, आपके मोबाइल नंबर इसकी सूचना मिल जाएगी।