नरेंद्र मोदी की सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है-प्रगतिशील महिला मंच
रोहतास- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं पर बढ़ते हमले, भाजपा-आरएसएस की गुंडा-गर्दी, बेरोजगारी, महंगाई के विरुद्ध प्रगतिशील महिला मंच के द्वारा प्रतिवाद मार्च एवं पुतला दहन किया गया। मार्च का नेतृत्व प्रगतिशील महिला मंच की नासरीगंज प्रखण्ड की कविता देवी ने किया। इस अवसर पर कविता देवी ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। चाहे महिलाओ के सुरक्षा का सवाल हो, बेरोजगारी-महंगाई का सवाल हो, भ्रस्टाचार पर रोक लगाने का सवाल हो, घोटालो की तो बाढ़ आ गयी है। देश के चौकीदार खुद राफेल घोटाला में फंस चुके हैं। इन मुद्दों से जनता का ध्यान हटाने के लिए कभी राष्ट्रवाद, देश भक्ति, गौ हत्या, एवं जेहाद आदि का नारा उछालते रहती है। अब तो मोदी सरकार सीधे गुंडागर्दी पर उतर आई है। इसके सहभागी बिहार में सुशासन बाबू नीतीश कुमार भी बन गए हैं। प्रगतिशील महिला मंच के नेतृत्व में नासरीगंज धुस स्थित केन यूनियन हॉल से प्रतिवाद मार्च निकला। जो नगर के पोस्टल रोड, मेन रोड, तालाब, मंगलबाजार का भ्रमण कर पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला दहन कर जनसभा की गई। प्रगतिशील महिला मंच की सुनीता, मांती देवी, कविता कम्युनिस्ट सेंटर ऑफ इंडिया के भोलाशंकर, रविशंकर राम, युगल किशोर, ग्रामीण मजदूर यूनियन के विंध्याचल पासवान, श्रीभगवान सिंह, रामजी, सुरेंद्र पासवान, रियासत अंसारी, योगेश कुमार, प्रीतम कुमार, आदि नेताओ ने जनसभा को संबोधित किया।