नाले में मिली रिटायर्ड तहसीलदार के बेटे की लाश* !

देर रात से लापता तहसीलदार के बेटे की लाश आज सुबह बारादरी के सतीपुर चौराहा के पास बने नाले में पड़ी मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।

बारादरी के दुर्गानगर निवासी यशवंत सिंह बदायूं के इस्लाम नगर से तहसीलदार पद से रिटायर है उनका 31 वर्षीय बीटा यशवंत सिंह कल देर शाम दोस्त पारस की शादी में बीसलपुर रोड स्तिथ शिव रतन गार्डन में शामिल होने गए थे। इसके बाद आज सुबह उनका शव नाले में पड़ा मिला तो लोगो ने पुलिस को सूचना की। पोस्टमार्टम हाउस पर आए मृतक की भाई प्रशांत सिंह ने बताया कि उनका भाई बाइक पर सवार होकर घर से निकला था साथ मे मोबाइल भी था जो कि गायब है। उन्होंने बताया कि जब रात 12 बजे तक उनका भाई घर नही आया तो उन्होंने दोस्तो व रिश्तेदारो से  फ़ोन पर सम्पर्क किया , मौसम खराब होने के चलते बाहर भी नही जा सके इसके बाद शिनाख्त के लिए उन्हें पोस्टमार्टम हाउस बुलाया गया। मृतक के परिजनो ने हत्या की आशंका जताई है।