नीतीश सरकार मुजफ्फरपुर यौन शोषण मामले में अपनी नैतिकता दिखाएं : तेजस्वी यादव
मुजफ्फरपुर के बालिका सुधार गृह में 42 बालिकाओं के साथ हुए यौन शोषण को लेकर राज्य में CBI जांच की मांग को लेकर नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी यादव ने कहा की कल मैं मुजफ्फरपुर दौरे में गया हुआ था और वहां सुधार गृह का निरीक्षण करने के बाद जो बातें छनकर सामने आई हैं.
उससे यह पता चलता है कि यौन शोषण के संदर्भ में वहां से कुछ संदेहजनक बातें सामने आई है जैसा कि हमने देखा कि वहाँ कुछ गर्भपात के लिए मेडिकल औजारों का इस्तेमाल हो रहा था वरना ऐसे सुधार गृह में मेडिकल औजारों का क्या काम? इस प्रकार से मामले की पुष्टि तो केवल साक्ष्य से ही होती है ,ऐसा कहा जा सकता है ।
अतः माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी से मेरी यही अपील है कि इस मामले में संलिप्त लोगो कि जल्द से जल्द सीबीआई जांच के तहत निष्पक्ष और न्यायपूर्ण कार्यवाही की जाए किंतु समझ में नहीं आ रहा है की इस मामले के इस तरह से ऊपर उठने के बावजूद भी सीबीआई जांच की अनुशंसा को लेकर श्री नीतीश कुमार ने चुप्पी क्यों साधी हुई है ? कहीं इसका कारण वहां के स्थानीय मंत्री को बचाना तो नहीं !
क्योंकि ऐसे मामलों में जितनी देरी होती है उतनी ही जल्दी साक्ष्य मिटाने में भी होती है। कहीं ऐसा ना हो कि इस तरह के कई मामले इस देरी के कारण दब जाए। जैसा कि सीबीआई जांच के अनुशंसा में उन्होंने यह लिखा है की विपक्ष माहौल को खराब करना चाहती है और ऐसा ना हो इसके लिए जांच की मांग की गई है।क्या नीतीश कुमार जी नैतिकता भूल गए है? अतः नीतीश कुमार जी अपनी नैतिकता दिखाएं और अपनी अंतरात्मा को जगाकर इस मामले की निष्पक्ष जांच करवाएं।
राजेश कुमार के साथ हैप्पी कुमार की रिपोर्ट