दोस्त ने की हत्या, टुकड़ों में फेंका।
🔪 गुजरात: दोस्ती शर्मसार! महिला को लेकर हुए विवाद में दोस्त ने की 20 वर्षीय युवक की बेरहमी से हत्या, शरीर के किए टुकड़े
नखत्राणा, गुजरात: गुजरात के नखत्राणा स्थित मुरु गांव में 20 वर्षीय रमेश महेश्वरी की हत्या का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। छह दिन से लापता युवक की लाश बरामद होने के बाद पुलिस ने उसके दोस्त किशोर को हिरासत में लिया, जिसने पूछताछ में हत्या का जघन्य अपराध कबूल कर लिया।
पुलिस के अनुसार, हत्या का कारण एक महिला को लेकर हुआ आपसी विवाद था।
💔 इंस्टाग्राम मैसेज से शुरू हुआ विवाद
मृतक रमेश महेश्वरी के परिजनों ने 2 दिसंबर को उसके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस जांच में शक की सुई रमेश के दोस्त किशोर की ओर घूमी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी किशोर एक महिला पर इंस्टाग्राम पर मैसेज भेजकर रिलेशनशिप में आने का दबाव बना रहा था। जब महिला ने इसकी जानकारी रमेश को दी, तो रमेश और किशोर के बीच तीखी बहस और झगड़ा हो गया। इसी झगड़े के बाद किशोर ने रमेश की हत्या करने का फैसला कर लिया।
🩸 बेरहमी से हत्या और शव को ठिकाना लगाना
आरोपी किशोर ने पुलिस को बताया कि उसने पहले रमेश को गांव से बाहर ले जाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसने अपराध को छिपाने के लिए बर्बर तरीका अपनाया:
-
टुकड़े करना: आरोपी ने रमेश का सिर धड़ से अलग कर दिया।
-
टिकाना लगाना: उसने हाथ और पैर भी काट दिए। शरीर के इन टुकड़ों को बोरवेल में फेंक दिया।
-
जलाने का प्रयास: धड़ को जलाकर राख कर दिया।
🚨 पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
किशोर की निशानदेही पर पुलिस ने रमेश का शव बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी किशोर को हिरासत में लेकर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और इस पूरे मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। इस जघन्य वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
खबरें और भी:-

