मुकेश की हत्या तालाब में मिली लाश
बरेली के थाना भोजीपुरा निवासी मुकेश की हत्या कर दी परिजनों ने लगाया आरोप परिजनों ने बताया मुकेश के एक लाख रुपये पूरन पर आ रहे थे मुकेश ने अपने रुपये मांगे इस बात को लेकर मुकेश में और पूरन में लड़ाई हो गई.
पूरन के साथी बाबू ओर प्रेम शंकर भी आ गए घटना शाम को 8 अगस्त की है तभी से मुकेश गायब हो गया परिजनों ने तलाश की नही मिला दूसरे दिन को मुकेश की लाश गांव के पास तालाब में पड़ी मिली पुलिस को सूचना दी पुलिस ने मौके पर पहुच कर शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी लेकिन अभी कोई गिरफ्तारी नही हुई है.