Monsoon Session 2025 : लोकसभा में विपक्षी सांसदों का हंगामा, सदन की कार्यवाही कल सुबह तक स्थगित
संसद के मॉनसून सत्र की कार्यवाही आज से शुरू हो गई है. संसद के दोनों सदनों में कार्यवाही की हंगामेदार शुरुआत हुई. विपक्षी दलों ने पहलगाम आतंकी हमले, ऑपरेशन सिंदूर और बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के मुद्दे पर चर्चा मांग करते हुए दोनों सदनों में जोरदार हंगामा किया.
‘ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान मौजूद रहें PM- गृह मंत्री और रक्षा मंत्री’, विपक्ष की डिमांड
विपक्षी दलों ने बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में यह भी डिमांड की है कि ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और रक्षा मंत्री सदन में मौजूद रहें. ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा अगले हफ्ते होगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदन के बाहर देश को संबोधित किया।
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के लिए सेना के हौसले की तारीफ की। साथ ही इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर भारत के पहुंचने पर खुशी जताई। पीएम मोदी ने पहलगाम हमले का भी जिक्र किया। उन्होंने मॉनसून सत्र को विजयोत्सव बताया। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया ने भारत की सैन्यशक्ति का रूप देखा है।
विपक्ष चाहता ही नहीं संसद की कार्यवाही चले: कंगना रानौत
हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद कंगना रानौत ने विपक्ष के ऊपर संसद न चलने देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, “सदन की एक गरिमा होती है.. उसको चलाने के लिए खर्च लगता है.. लेकिन आप हर सेशन में देखेंगे कि किस तरह से शोर-शराबा मचाया जाता है.. हल्ला मचाया जाता है। आज भी हर विषय के लिए समय दिया गया है.. विपक्ष जो मांग कर रहा है उस पर भी समय दिया गया है लेकिन इसके बाद ही हंगामा हो रहा है।”
सदन में बोलने की अनुमति नहीं : राहुल गाँधी
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को आरोप लगाया कि विपक्ष के नेता के रूप में उन्हें सदन में बोलने का अधिकार है, लेकिन उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी जाती है, जबकि सत्तापक्ष के लोगों को मौके मिलते हैं। उन्होंने कहा कि मानसून सत्र के पहले दिन वह सदन में दो शब्द बोलना चाहते थे, लेकिन उन्हें इसकी अनुमति नहीं मिली, जबकि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तथा सत्तापक्ष के दूसरे लोगों को बोलने का मौका दिया गया।