मोदी सरकार आतंकवाद ,भ्रष्टाचार , महंगाई, बेरोजगारी को रोक पाने में असफल -असलम चौधरी !
महानगर काँग्रेस के वार्डो के अध्यक्षों के साथ मीटिंग सम्पन्न हुई, मीटिंग में बूथों की निगरानी के लिए प्रभारियों की नियुक्ति कर महानगर अध्यक्ष *चौधरी असलम मियाँ* ने कहा कि भाजपा द्वारा चुनाव की घोषणा से मात्र एक दिन पूर्व सोची समझी रणनीति के तहत फिर से बड़ी बड़ी झूठी और फ़र्ज़ी घोषणाएं करके देश की आवाम को गुमराह कर छलने का कुचक्र किया गया है !
परन्तु अब जनता भाजपा के छलाबे में आने बाली नही है बल्कि आमजन भाजपा को लोकसभा चुनाव में निबटाने का कार्य करेगी राहुल गांधी जी को देश की सत्ता सोंपने का कार्य करेगी मीटिंग में *Aicc सदस्य प्रेम प्रकाश अग्रवाल* ने कहा कि मोदी सरकार आतंकवाद ,भ्रस्टाचार एवं महंगाई बेरोजगारी को रोक पाने में पूर्ण रूप से असफल तो रही ही बल्कि मोदी सरकार खुद ही भ्रस्टाचार, आतंकवाद की जननी साबित हुई है जिससे आमजन में बेहद आक्रोश है आमजन इस आक्रोश को मतदान के दिन मोदी सरकार को हटाने के लिये पूरी तरह से एकजुट होकर भाजपा के खिलाफ मतदान करेगी मीटिंग में *महिला काँग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती किरण शिव* ने देश की महिलाओं ने ठाना है राहुल जी को प्रधानमंत्री बनाना है!कार्यक्रम का *संचालन राजेन्द्र सागर ने किया* इस अवसर पर विमल चौधरी,विजय मोर्या,मोहम्मद हारिस,अवनीश बख्शी टोनु,आज़ाद हुसैन,अनीस सकलैनी,मुश्ताक गद्दी,ओमकार प्रजापति,चाँद मियाँ, सरदार आदित्य सिंह,इकराम खान,अय्यूब खान,माजिद श्रीमती मीना शर्मा अफ़ज़ाल अहमद आदि के अलावा बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे ,