मोबाइल पर्स स्नेचर शातिर झपटमार गिरफ्तार

मोबाइल पर्स स्नेचर शातिर झपटमार गिरफ्तार
 राजधानी लखनऊ के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पर्स व मोबाइल स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर लुटेरों की सरगर्मी से तलाश कर रही राजधानी पुलिस ने रविवार के दिन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अंजाम तक पहुंचाया थाना विकासनगर के प्रभारी निरीक्षक धीरज कुमार शुक्ला ने दिनांक 1/3/ 2020 दिन रविवार को अपनी टीम के साथ तीन शातिर लुटेरों जिसमें रोहित पाल पुत्र योगेंद्र प्रताप उम्र 19 वर्ष निवासी 631 / 2 आदर्श नगर कमता थाना चिनहट, अभिषेक यादव उर्फ सूरज यादव पुत्र राम लखन यादव उम्र 19 वर्ष निवासी मकान संख्या 614 / 229 प्रीति नगर सीतापुर रोड थाना मड़ियांव तथा राहुल कुमार प्रजापति पुत्र राम बदन प्रजापति उम्र 22 वर्ष निवासी बी- 1 / 19 / 1 सेक्टर के अलीगंज लखनऊ को गिरफ्तार किया घटना की जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त उत्तरी लखनऊ ने बताया कि गिरफ्तार तीनों अभियुक्त जो कि राजधानी के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के निवासी हैं तीनों ने योजना बनाकर अपनी अपाचे मोटरसाइकिल व स्कूटी से एक राय होकर दिनांक 22/1/ 2020 को रिक्शे से जा रही दो महिलाओं में से एक महिला का पर्स छीना और फरार हो गए उन्होंने बताया कि इसके अलावा अलग-अलग तारीखों में इनके द्वारा महिलाओं से पर्स व मोबाइल छीनने की घटनाओं को अंजाम दिया गया जिसके संबंध में थाना विकास नगर में अभियोग पंजीकृत कर के अभियुक्तों की तलाश सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तथा मुकदमा पंजीकृत कराने वाली महिला के बताए हुए हुलिए के अनुसार की जा रही थी जिसमें आज रविवार को थाना विकासनगर की पुलिस को सफलता प्राप्त हुई और तीनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई पुलिस उपायुक्त उत्तरी ने बताया कि गिरफ्तारी में अभियुक्तों के पास से *5 मोबाइल फोन तथा घटना में इस्तेमाल की गई अपाचे मोटरसाइकिल UP 32 KL 8461 तथा स्कूटी UP 32 JA 9551* बरामद की गई है उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों पर पंजीकृत मुकदमे में आगे की कार्रवाई कर जेल भेजने का काम किया जा रहा है
 राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़