राष्ट्रीय गौ सेवा प्रकोष्ठ मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के सदस्यों ने तुलसी के पौधे बांटे व गाय के दूध की सबील लगाई
शबे बारात के मौके पर राष्ट्रीय गौ सेवा प्रकोष्ठ मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के सदस्यों ने राष्ट्रीय सह संयोजक मोहम्मद इस्लाम सुल्तानी ज़िला संयोजक शावेज रईस के नेतृत्व में परतापुर चौधरी ज़िला बरेली शरीफ के कब्रिस्तान की साफ सफाई की और पास में गाय के दूध की सबील लगाई और तुलसी के पौधे देश के शहीदों के नाम से बांटे

और लोगों से अपील की अपने बुजुर्गों के नाम से पौधे लगाओ ऐसा करने से बुजुर्गों की रूह को सुकून मिलता है क्योंकि हरा पौधा अल्लाह पाक की तस्वीह करता है और तुमको भी ठंडी हवाएं मिलती हैं और सेहतमंद रहोगे इस मौके पर हाजी वसीक अहमद मोहम्मद इस्लाम सुल्तानी शाहवेज रईस नाजिर हुसैन नईम खान मिर्जा तस्लीम बैग इजहार नूरी ने शबे बारात पर मुसलमानों से अपील की वह शबे बारात पर रब की बारगाह में सच्ची तौबा करें अपने गुनाहों की बख्शीश तलब करें और देश में कोरोना जैसी महामारी के खात्मे के लिए दुआ करें देश में अमन चैन व भाईचारे के लिए दुआ करें जयहिंद
बरेली से निर्भय सक्सेना की रिपोर्ट !
