मीरगंज फतेहगंज पश्चिमी मैं मोहर्रम में सभी पार इमामवाड़ो सहित गलियों में सजावट की
यूपी के जिला बरेली तहसील मीरगंज कस्बा फतेहगंज पश्चिमी मैं मोहर्रम की नौ तारीख़ पर क़स्बे में सभी पार इमामवाड़ो सहित गलियों में सजावट की
जहाँ पूरी रात भीड़ भाड़ रही मौके पर पहुंचे एसपी ग्रामीण एडीएम ई मीरगंज एसडीएम राजेश चंद्र थाना मीरगंज सीईओ रामानंद राय फतेहगंज थाना प्रभारी राजकुमार तिवारी इमामबाड़ो पर पहुँचे और ताज़ियेदारो से मिलकर उनसे बातचीत की
मंगलवार मोहर्रम की दस तारीख़ को सभी ताज़िये मोहल्ला अंसारी कपड़ा बाज़ार में इकट्ठा होने के बाद एक साथ जूलूस के रूप में मुख्य मार्ग पर पहुँचे
ताज़ियो के जूलूस में भारी भीड़भाड़ रही
जगह जगह खेल खिलौने एवं टिक्की समोसे बताशे चाऊमीन बर्गर मिठाई खाने पीने की चीजों की दुकान लगी थी जगह-जगह समाजसेवियों द्वारा लंगर आयोजन किया गया
ताज़ियो का जूलूस कपड़ा बाज़ार से शुरू होकर जामा मस्जिद पर होता हुआ लोधीनगर चौराहा पर पहुंचा वहां पर ठिरिया खेतल और कुरतरा गाँव के ताजिए एवं
कस्बे के ताजिये लोधीनगर चौराहे होते हुए जानकी देवी इण्टर कालेज तक गये और वहाँ से अपने अपने इमाम बाड़ा चले गये
बाक़ी ताज़िये कस्बे और गाँव वाले करवला ले गये
ताज़ियो के जूलूस की व्यवस्था संभालने में हुसैनी कमेटी अध्यक्ष एवं सपा के वरिष्ठ नेता सभासद शाहिद अहमद उर्फ़ कल्लू एवं कमेटी के सदस्य नईम अहमद वली हसन इकरार हनीफ अहमद इकबाल मोहम्मद इतवारी हाजी सखावत इश्तेयाक अबरार मोहम्मद रफीक जमील अहमद मुन्ने शमसाद बैजरूददीन कमरुद्दीन शराफत आदि लोगों तमाम लोग व्यवस्था संभालने में लगे रहे
हुसैनी कमेटी के लोगों ने अधिकारियों को फूल माला पहना कर सम्मानित किया थाना
प्रभारी राजकुमार तिवारी एवं चौकी प्रभारी प्रवीण सिंह वैनीवाल दल बल के साथ ताज़ियो के जूलूस में मुस्तैद रहे