मुस्लिम ऐजंडा लेकर मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी रवाना हुए लखनऊ
बरेली:- बरेलवी मसलक के सबसे बड़े संगठन तंज़ीम उल्मा ए इस्लाम ने उत्तर प्रदेश के सियासी हालात पर एक मुस्लिम ऐजंडा जारी किया था, जिसमें मुसलमानों के आर्थिक, शिक्षित, और समाजिक पिछले पन को दूर करने के लिए तफसिल से चर्चा की है।
तंज़ीम के महा नगर अध्यक्ष मौलाना मुजाहिद हुसैन कादरी ने बताया के मुस्लिम ऐजंडा 2022 को सभी राजनीतिक पार्टियों के जिम्मेदारान को भेज दिया गया है, संगठन ने ऐजंडे को प्रभाव शाली बनाने के लिए उल्मा के एक प्रतिनिधिमंडल को लखनऊ भेजने का फैसला किया है, तकि राजनीतिक पार्टियों के जिम्मेदारान से मुलाकात करके ऐजंडे की कापी को उनके हाथों में दिया जाए। उल्मा के प्रतिनिधि मंडल में तंज़ीम के राष्ट्र महा सचिव मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी, हाफिज नूर अहमद अजहरी , मौलाना आज़म हशमति , मौलाना ईशाद सकाफी , हाफिज अरबाज रजा , कल सुबह लखनऊ के लिए रवाना होंगे। अवघ क्षेत्र के बड़े उल्मा और दलों के जिम्मेदारान से भी भेंट करेंगे।
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !