Mathura News : ठाकुर श्री द्वारिकाधीश मन्दिर में होली के उत्सव की धूम
ठाकुर श्री द्वारिकाधीश मन्दिर में होली के उत्सव की धूम मथुरा पुष्टिमार्गीय संप्रदाय के मंदिर ठाकुर द्वारिकाधीश में बसंत पंचमी से होली की धूम मची हुई है
देश विदेश से तीर्थयात्री मथुरा आए हुए है ब्रज की होली का आंनद के साथ मना रहे है मंदिर में राजभोग के दर्शन में 10 से 11 तक ढप पूजन के साथ रसिया और होली के गीतों का गायन भी शुरू हो जाता है।
रिपोर्ट :- आकाश चतुर्वेदी बैंकर