शहीद फायरकर्मी अमित के परिवार को 1 करोड़ और एक सदस्य को देंगे नौकरी- केजरीवाल
नई दिल्ली. दिल्ली (Delhi) के पीरागढ़ी (Peeragarhi) इलाके में गुरुवार सुबह बैट्री फैक्ट्री में आग बुझाने पहुंचे दमकलकर्मी अमित बालियान (Amit Balian) ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था.
ड्यूटी करते हुए जान गंवाने वाले अमित को फायर विभाग ने शुक्रवार को राजकीय सम्मान के साथ श्रद्धांजलि दी. मृतक की फरवरी 2019 में शिवानी से शादी हुई थी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मृतक दमकलकर्मी अमित बालियान के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी. मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को 1 करोड़ की सम्मान राशि देने की घोषणा की है जिसे जल्द ही दिया जाएगा. गुरुवार शाम को ही मुख्यमंत्री ने ट्वीट के जरिए सहायता राशि देने की घोषणा की थी. साथ ही अमित के परिवार से एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी.
मलबे में दब गए थे कुछ दमकलकर्मी
फैक्ट्री में विस्फोट के बाद फायर कर्मी को सर्च ऑपरेशन कर निकाला गया था. अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था. आग लगने के बाद फैक्ट्री में एक बड़ा धमाका हुआ था. इससे फैक्ट्री का एक बड़ा हिस्सा गिर गया जिसके नीचे कई लोग दब गए थे. आग बुझाने के लिए पहुंचे दमकलकर्मी भी इसकी चपेट में आ गए थे. उन्हीं में से गंभीर रूप से घायल एक दमकलकर्मी ने गुरुवार को दोपहर बाद इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था. मृतक अपने परिवार का सबसे बड़ा बेटा था..
