स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में शहीदे वतन नवाब खान बहादुर खान के मज़ार परिसर का भी हो जल्द सौंदर्यकरण
जनसेवा टीम ने पुरानी ज़िला जेल स्थित शहीदे वतन नवाब खान बहादुर खान के मज़ारे मुबारक पर पहुँचकर गुलपोशी कर खुसूसी दुआए की।
जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खान वारसी ने कहा कि शासन प्रशासन जल्द ही शहीदे वतन खान बहादुर खान के मज़ार शरीफ़ के लिये सौंदर्यकरण की योजना लेकर आ रहा हैं हम शासन प्रशासन का आभार प्रकट करते हैं,इस जगह का उद्धार होने से शहीदों की यादों को तरोताज़ा रखा जाएगा,साथ ही हम मांग करते हैं कि शहीदों के परिजनो का भी विशेष ध्यान रखें और उनके लिये पेंशन योजना देने की व्यवस्था बनाये। मज़ारे मुबारक पर हाज़री देने वालो में समाजसेवा मंच के नदीम शम्सी,बरेली हज सेवा समिति के ट्रेनर हाजी यासीन कुरैशी, जनसेवा टीम के सचिव नदीम खान,हाजी फैज़ान खान क़ादरी,मोहसिन इरशाद,हाजी साकिब रज़ा खान,अहमद उल्लाह वारसी आदि ने गुलपोशी कर खिराजे अक़ीदत पेश की।
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !