खाद विभाग की टीम ने की छापेमारी
नगर आंवला में उप ज़िला अधिकारी पारुल तरार के नेत्र में खाद्य विभाग के तहसील आंवला अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने नगर में कई स्थानों पर छापेमारी की


खाद विभाग के अधिकारी विरेंद्र कुमार ने बताया कि पुराना स्थित अफरोज़ स्वीट हाउस पर खोया और रंगीन लॉज ,


आशीष स्वीट हाउस गंज से खोया मिल्क केक व्हाट्सएप ड्रिंक मिरिंडा एक्सपायरी डेट का नमूना


और जनता डेरी बजरिया किला के एक देसी घी व खोया का नमूना जांच हेतु लिया गया


एवं सभी संग्रहित नमूनों को प्रयोगशाला प्रेषित किया जा रहे हैं


जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत नियम अनुसार अग्रिम कार्यवाही की जाएगी

उप ज़िला अधिकारी आंवला पारी करार के छात्र मारी अभियान में खाद विभाग के तहसील अधिकारी वीरेंद्र कुमार के साथ कस्बा इंचार्ज अभय कुमार पांडे भी अपने पुलिस बल के साथ रहे !

आंवला (बरेली) से राग़िब खान/गौरव खंडूजा की रिपोर्ट !
