बरेली लूट का आरोपी मनोज कश्यप हुआ गिरफ्तार
बरेली थाना सुभासनगर थाना भमोरा थाना इज़्ज़तनगर के कई मामलो में वांछित चल रहे मनोज कश्यप को थाना सुभासनगर पुलिस ने स्टेट बैंक बाली गली से गिरफ्तार किया. मनोज कश्यप ने 19 -01 -18 को थाना सुभासनगर में सटर तोड़कर राहुल गुप्ता की दुकान की चोरी की, 23 जनवरी को अवतार सिंह की मोबाईल फोन की दुकान में चोरी की, 28 मई को मनोज कश्यप ने अपने बहनोई अजय पर जानलेवा हमला किया. 7 मई को थाना भमोरा में सुशील कुमार को बस अड्डे से बरेली की सवारी गाड़ी बनकर मनोज कश्यप ने बैठा लिया उसके साथ लूट की मनोज के साथ में शिवम रस्तोगी और संजू को पुलिस पहले जेल भेज चुकी है.