अंतर्राज्यीय गांजा तस्करी का बड़ा खुलासा, STF ने 13 किलो से अधिक अवैध गांजा पकड़ा उत्तर प्रदेश STF की कार्रवाई, तीन तस्कर गिरफ्तार, करीब 30 लाख रुपये की खेप बरामद
स्पेशल टास्क फोर्स (STF) उत्तर प्रदेश को मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। STF ने अंतर्राज्यीय स्तर पर अवैध गांजा तस्करी में लिप्त गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से कुल 13.260 किलोग्राम अवैध गांजा, एक ट्रक और चार मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद गांजे की कीमत करीब 30 लाख रुपये आंकी गई है।
STF को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि उड़ीसा राज्य से अवैध मादक पदार्थों की खेप उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में सप्लाई की जा रही है। इसी सूचना के आधार पर STF फील्ड यूनिट मेरठ की टीम को सक्रिय किया गया और सटीक रणनीति के तहत कार्रवाई की गई।
दिनांक 28 जनवरी 2026 को सुबह करीब 09:08 बजे, थाना पाकबड़ा क्षेत्र अंतर्गत बाजपुर कट के पास वाहनों की चेकिंग के दौरान एक ट्रक को रोका गया। तलाशी लेने पर ट्रक से भारी मात्रा में अवैध गांजा बरामद हुआ। मौके से तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
राकेश कुमार पुत्र उत्तर सिंह, निवासी ग्राम चड़ियापुर, जिला बिलारी, जनपद मुरादाबाद
जने पुत्र सत्यराज, निवासी उपरोक्त
आसिफ पुत्र इरशाद, निवासी ग्राम काकरखेड़ा, थाना बिलारी, जनपद मुरादाबाद
बरामदगी का विवरण
13.260 किलोग्राम अवैध गांजा
01 ट्रक (नंबर: UP-22 BT-1846)
04 मोबाइल फोन
पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे उड़ीसा राज्य से गांजा खरीदकर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में सप्लाई करते थे। गांजा ₹7,000 प्रति किलो की दर से खरीदा जाता था और ₹10,000 प्रति किलो तक बेचा जाता था। इस अवैध कारोबार में सभी अभियुक्त आपस में लाभ साझा करते थे।
STF ने बताया कि गिरोह का नेटवर्क अन्य जिलों तक भी फैला हुआ है, जिसकी जांच जारी है। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाना पाकबड़ा, जनपद मुरादाबाद में मुकदमा संख्या 19/2026, धारा 8/20/29/60 NDPS Act के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
गोपाल चन्द्र अग्रवाल,
सीनियर एडिटर (आल राइट्स मैगज़ीन )
