मिर्ज़ापुर धर्मांतरण केस में बड़ी कार्रवाई, मुख्य आरोपी इमरान को लेकर लखनऊ रवाना हुई पुलिस
मिर्ज़ापुर/लखनऊ, मिर्ज़ापुर में सामने आए कथित धर्मांतरण मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी इमरान को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए लखनऊ रवाना हो गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी से पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारियाँ सामने आई हैं, जिनके आधार पर अब मामले की जांच का दायरा और बढ़ाया जा रहा है।
अधिकारियों का कहना है कि इस केस में धर्मांतरण से जुड़े नेटवर्क, फंडिंग और अन्य संभावित आरोपियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस और खुफिया एजेंसियां लगातार निगरानी बनाए हुए हैं।
इसी बीच, गैंगस्टर एक्ट से जुड़े एक अन्य मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की याचिका खारिज कर दी है। हाईकोर्ट के इस फैसले को कानून व्यवस्था के लिहाज से अहम माना जा रहा है। अदालत ने स्पष्ट किया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए राहत नहीं दी जा सकती।
प्रशासन का कहना है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और किसी को भी कानून से ऊपर नहीं रखा जाएगा।
गोपाल चन्द्र अग्रवाल,
सीनियर एडिटर (आल राइट्स मैगज़ीन )
