Mahatma Gandhi-विकल्प संस्था ने चरखा चलाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की
बरेली ( अमरजीत सिंह )- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर चौकी चौराहे स्थित गांधी प्रतिमा पर विकल्प संस्था द्वारा चरखा चलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई
चरखा चलाकर सूत भी काटा गया। इस मौके पर राज नारायण गुप्ता , मिताली , करिश्मा , खुशी , संजना , चांदनी , हरषि , नेहा , अनुष्का , ममता , हिमांशी , मंजू , कुमकुम वैष्णवी , साक्षी , अनमोल , आकांक्षा , दीक्षा , नंदनी , एलिन , व्रन्दा , नव्या ने कार्यक्रम में भाग लिया ।