Maharashtra News- मीरा भयंदर महानगर पल्लिका द्वारा टीकाकरण शिविर का सफ़ल आयोजन सम्पन्न !
महाराष्ट्र(मोहम्मद शीराज़ ख़ान)- 28- 29 व 31 अक्टूबर और 2 नवंबर को मीरा भयंदर महानगर पल्लिका द्वारा अस्मिता सुपर मार्केट के पास नशमन सोसाइटी, रेडिएंट सोसाइटी और सागर मंथन सोसाइटी पूजा नगर – मीरा रोड में टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया।

श्री सैयद मुज़फ़्फ़र हुसैन के मार्गदर्शन में और पार्षद श्री ज़ुबैर इनामदार, पार्षद अधिवक्ता एस.ए. ख़ान द्वारा पहल की गई। शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और टीकाकरण करवाया।

इस अवसर पर ज़ाहिद क़ाज़ी – ज़िला उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, फ़ारूख़ हुसैन शेख़ ब्लॉक 6 अध्यक्ष, विन्सेंट वाज़, अखमल भाई, फ़रीदक़ुकुरैशी, अशरफ़ मिस्त्री, अब्दुल रहमान रज़वी, सैफ़ फ़ारूक़ी, जावेद शेख़, अख़्तर ख़ान

और पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने शिविर में सक्रिय रूप से भाग लिया !

टीकाकरण शिविर में सचिव – एम.पी.सी.सी. सोशल मीडिया सेल यासमीन ख़ान का विशेष सहयोग रहा !

