महानगर कांग्रेस ने प्रियंका गांधी का 47 वा जन्म दिन धूमधाम से मनाया !
महानगर कांग्रेस बरेली के तत्वाधान में प्रियंका गांधी का 47 वॉ जन्म दिन कैम्प कार्यालय पर केक काटकर बड़ी धूमधाम के साथ मनाया !
कार्यकम के दौरान महानगर उपाध्यक्ष मोहम्मद हैरिस , अंजुम बिसरिया , अजय शर्मा , ज्ञानेन्द्र अग्रवाल , अनवर खान , इरशाद अली खां , जहूर सलमानी , विजय मौर्य , हसनैन अंसारी , अवनीश बख्सी , ऋषिपाल गंगवार , रहीश आलम आदि मैजूद रहे !