*लखनऊ ! नाका थाना अंतर्गत बेखौफ चोरो ने पुलिस को चुनौती देते हुए बीती रात घनी आबादी के बीच दुर्विजयगंज झंडे वाले चौराहे पर स्थापित पंच परमेश्वर मंदिर का शीशा तोड़कर सारे रुपये पैसे निकाल कर चम्पत हो गए !
ज्ञात हो कि, इसी में एक वर्ष पूर्व चोरी हो चुकी है ! उस वक़्त चोर भगवान के गहने , अस्त्र-शस्त्र चोरी कर ले गए थे ! पुलिस मौके पर पहुँच कर चौराहे पर लगे सी. सी. टी .वी कैमरे की जांच पड़ताल करते हुए आगे की कार्यवाही में जुट गई !
बरेली से संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !