Lucknow: U.P. में 9 आईपीएस अफ़सरों के तबादले मेरठ, मुरादाबाद, जौनपुर, अमरोहा, बाँदा और कौशाम्बी
मेरठ अजय साहनी को एसपी जौनपुर बनाया गया एसएसपी मुरादाबाद प्रभाकर चौधरी को मेरठ का एसएसपी बनाया गया पवन कुमार एसएसपी मुरादाबाद बनाये गए पूनम को एसपी अमरोहा बनाया गया अभिनन्दन को एसपी बाँदा बनाया गया राधेश्याम एसपी कौशाम्बी बनाये गए एस एस मीणा एसपी रेलवे प्रयागराज बनाये गए राज करन नैय्यर, और सुनीति एसपी डीजीपी मुख्यालय
बरेली से संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !