लखनऊ एसटीएफ लखनऊ की टीम ने फर्जी शिक्षक ऋषिकेश मणि त्रिपाठी को किया गिरफ्तार।
गिरफ्तार फर्जी शिक्षक ऋषिकेश की पत्नी स्नेहलता तिवारी भी पहले गिरफ्तार कर की जा चुकी है बर्खास्त।
स्वाति तिवारी के दस्तावेजो के आधार पर हरिहर प्राथमिक विधालय में थी शिक्षक पद पर तैनात।

बेसिक शिक्षा विभाग ने मुकदमा दर्ज कर की थी कार्यवाही।
अशोक इंटर कालेज में लेक्चरर आरोपी दम्पत्ति के पिता ने दोनों को फर्जी दस्तावेजों से कराई थी नियुक्ति।
बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी नियुक्तियों को लेकर stf को सौंपी गई है सरकार द्वारा जांच।
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !