Lucknow News : लखनऊ बेलगाम पुलिस की बर्बरता
थाना वज़ीरगंज के अंतर्गत पाण्डे गंज चौकी क्षेत्र के अस्तबल चारबाग में ठाकुरगंज से अपनी नानी के घर आए युवक को पुलिस ने बेदर्दी से पीटा,
युवक की उंगलियों में आई गंभीर चोटें जिसको लेकर मोहल्ले के लोगों में आक्रोश पनप रहा है
बताते चलें कि,
लॉकडाउन के आड़ में पुलिस इसी तरीके कितने ही लोगों को शिकार बना चुकी है प्रताड़ित, क्षेत्र के लोगों ने बताया
कोरोना की आड़ में पुलिस बर्बरता कर ,कर रही है अवैध वसूली।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ