लखनऊ : गन्दगी में तब्दील हुआ नया सचिवालय भवन

गन्दगी में तब्दील हुआ नया सचिवालय भवन
रामसनेहीघाट बाराबंकी। तहसील रामसनेहीघाट के विकास खंड बनीकोडर की ग्राम पंचायत बड़ी छन्दवल का नवनिर्माण सचिवालय भवन सचिव व ग्राम प्रधान की लापरवाही से गंदगी के अंबार में विद्यमान है आज मौके पर निरीक्षण के दौरान पाया गया कि सचिवालय जिसका नवनिर्मित भवन मेंथा आयल पुलाव भरी पड़ी हुई है
 पंचायत भवन जंगल में तब्दील हैं जहां पर सांप बिच्छू जहरीले जंतु का आशियाना बन चुका है यहां के ग्राम प्रधान व सचिव द्वारा कोई देखरेख नये सचिवालय की ना करके लावारिस छोड़ दिया गया है जब कि रिजेक्ट पुराने भवन मे प्रधान द्वारा गाँव के राजाराम रावत को कब्जा करवाये हैं यहाँ जानवर, भूसा,चारा मशीन तथा पालेशर लगाकर टैक्टर खड़ा करते हैं इस गाँव की साढ़े पाँच सौ की आबादी हैं प्रत्येक घर को शौचालय नही मिले जो मिले उन शौचालयों को प्रधान के भाई को ठेका पर देकर बनवाया जो घटिया तौर से बनाये गये आधे से अधिक गिर चुके है गड्डे खोदे गये लेकिन बनवाया नही जिन मे राजमाणि रावत,संदीप पुत्रगण दरबारी, तथा गयादीन पुत्र रादेव के गड्डे खुदे पड़े हैं, पूछे जाने पर ग्रामवासी राम मनोहर गयादीन आदि ने बताया कि सचिवालय की लंबे समय से यह दशा बनी हुई है इसकी ना तो साफ सफाई कराई जाती है और ना ही ग्राम पंचायत की कोई भी बैठक आज तक नव निर्माधीन सचिवालय में नहीं हुई भ्रष्टाचार के आकंठ डूबे सचिव व ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत भवन के लिए पूरी तरह लापरवाह दिख रहे हैं।
तहसीलदार की उदासीनता के चलते दबगो ने खलिहान पर किया अबैध निर्माण*
 रामसनेहीघाट बाराबंकी।तहसील के जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के चलते विकास खण्ड बनीकोडर की बड़ी छन्दवल ग्राम पंचायत सचिवालय के समीप अवैध कब्जेदारो ने गाँव की खलिहान की सुरक्षित भूमि पर निजी मकान निर्माण कराकर अवैध कब्जा कायम कर रखा है इस संबंध में पूछे जाने पर सूत्रों का कहना है कि यह तहसील प्रशासन की मिलीभगत से गांव में दबंग ग्रामवासी ओम प्रकाश पुत्र राम सुमिरन व गंगू पुत्र सन्तू ने गांव के खलिहान पर अवैध निर्माण कर पूरी तरह खलियान की भूमि पर कब्जा कर रखा है जिससे गांव वासियों में काफी आक्रोश व्याप्त है तहसीलदार तपन कुमार मिश्रा के समय काल में इस खलियान भूमि पर अवैध निर्माण होना स्पष्ट हो रहा है जहां अपने को ईमानदार व न्याय प्रिय प्रदर्शित करने वाले तहसीलदार श्री मिश्रा आज खलिहान की भूमि पर अवैध कब्जेदारी करने वालों पर छत्रछाया होना सूत्र बताते हैं पूछे जाने पर श्री मिश्रा ने कहा कि अवैध कब्जे के विरूद्ध कार्रवाई के लिए आश्वासन दिया गया था फिर भी निर्माण हो गया है तो कार्रवाई होगी अब देखना यह है कि वही घिसी पिटा आश्वासन कार्रवाई होगी आखिर कार्यवाही ना होना यह योगीराज जिम्मेदार अधिकारियों को सवालों के घेरे में कर रहा हैं ।भ्रष्टाचार के आकण्ड मे डूबे सचिव व प्रधान सहित तहसीलदार की जिम्मेदारी बनती हैं अवैध निर्माण वह भी खलिहान की भूमि पर योगी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त सरकार फिर कैसे हुआ खलिहानों पर अबैध निर्माण यह सवाल किसी एक नहीं समस्त गाँव वासियों का जिलाधिकारी डा.आदर्श सिहं से हैं ऐसे भ्रष्ट जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही कराकर खलिहान की सुरक्षित भूमि से अबैध कब्जा हटवाये जाने की जोरदार गोहार लगाई हैं।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ